सिवानःबिहार के सिवान में चोरों द्वरा एक बंद पड़े मकान में चोरी(Robbery In House At Siwan) की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, जहां घर में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने 10 लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया. बंद पड़े मकान में चोरों ने घुसकर खूब उत्पात मचाया और फिर वहां से फरार हो गए. घटना दरौली थाना क्षेत्र (Darauli police station) के भिटौली इलाके की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःसिवान: चोरों ने 3 घरों में चोरी कर उड़ाई लाखों की संपत्ति
घर के मालिक चार महीने से थे बाहर: घटना के सम्बंध में मकान मालिक स्व. जंग बहादुर पंडित के पुत्र शंभु पंडित ने बताया कि वो अपने मकान का ताला बंद कर पिछले 4 माह से बाहर थे. 26 अक्टूबर की रात जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर सात कमरों में से छह कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दरौली थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"मैं अपना मकान बंद कर 4 महीने से बाहर था. 26 अक्टूबर की रात घर पहुंचा तो देखा कि मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर सात कमरों में से छह कमरे का ताला टूटा हुआ है. ज्वेलरी समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति गायब है. दरौली थाने की पुलिस को सूचना दी है. पुलिस जांच कर रही है"- शंभु पंडित, पीड़ित
छठ पूजा के लिए घर आये थे वापिसः मकान मालिक शंभु पंडित ने बताया कि वह तीन भाई हैं सभी भाई बाहर रहते हैं. सभी का अपना-अपना कमरा है. सभी कमरे में ताला बंद था. चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़कर सभी भाइयों के ज्वेलरी ओर अन्य समान चोरी कर लिए. शंभु पंडित जब अपने परिवार के लोगों के साथ बुधवार की रात छठ पर्व मनाने के लिए पहुंचे तो ये देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, ये चोरी की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कैसे इतनी बड़ी चोरी की घटना घट गई और आस-पास किसी को भनक तक नहीं लगी.