बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: हथियार के बल पर कांस्टेबल के घर डकैती, लाखों के जेवरात समेत नकद की लूट

डकैतों ने हथियार के बल पर घर की महिलाओं से जेवरात और रुपयों की मांग की. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.

By

Published : Jul 9, 2019, 8:00 AM IST

loot

सिवानःजिला के सिसवन थाने के ग्यासपुर पंचायत के लेवाड़ी गांव में बिहार पुलिस के कांस्टेबल के घर नकाबपोश लोगों ने डकैती की. डकैतों ने घर में घुसकर 5 लाख रुपये के गहने और 40000 हजार नकद लूट लिया. घटना रविवार रात तकरीबन 12 बजे की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दो दर्जन हथियारबंद ने की डकैती
पीड़ित ने बताया कि रात के करीब 12 बजे हथियारों से लैस करीब दो दर्जन हथियारबंद डकैत छत के सहारे उनके घर में घुस गए. हथियार के बल पर घर की महिलाओं से जेवरात और रुपयों कि मांग करने लगे. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की. डकैतों ने गोदरेज कि अलमारी तोड़ कर 5 लाख मुल्य के गहने और 40 हजार रुपये लूट लिये.

पुलिस के घर लाखों की लूट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष रामबालक यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डकैतों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. पीड़ित का पुत्र मुंगेर में बिहार पुलिस में कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details