सिवानः बिहार के सिवान में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट की घटनाएं (Robbery From Jewelers in siwan ) थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को फायरिंग और बमबारी कर लूट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि बड़हरिया में अपराधियों ने लूट की एक और घटना को अंजाम दे दिया. बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुई पनिसरा सिटी टोला के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई को घेरकर 25 हजार नगद, आभूषण और बाइक लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास एक ज्वेलरी दुकान चलाने वाले प्यारे लाल सोनी से लूटपाट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक प्यारे लाल आभूषण लेकर बड़हरिया किसी व्यापारी के पास जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए 4 की संख्या में अपराधियों ने व्यवसाई को गिरा दिया.
व्यवसाई के गिरने के बाद अपराधियों ने हथियार दिखाकर पास से रुपये, आभूषण सहित बाइक छीना और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ लगातार हो रही क्राइम इंसिडेंट से आक्रोशित व्यवसाइयों ने रविवार को महाराजगंज में दुकानों को बंद रखा.