सिवानः बिहार के सिवान में डकैतों (Robbery at house in Siwan) ने एक घर को निशाना बनाया. जहां महिलाओं को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लुटेरों ने 2 लाख रुपये कैश समेत 6 लाख से अधिक कीसंपत्ति लूट ली और फरार हो गए. पूरा मामला जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र (MH Nagar Police Station) के भीखपुर के भगवानपुर गांव का है, जहां मिथलेश शर्मा की पत्नी रीमा देवी के घर पर अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंःनालंदा में 30KG चांदी और 1 किलो सोना लूट, लुटेरों ने ज्वैलरी शाॅप के गार्ड को बंधक बनाकर पीटा
15 की संख्या में थे डकैतःइसमामले पर पीड़ित महिला रीमा देवी ने बताया कि खाना खाकर अपने परिवार के लोगों के साथ कमरे में सो रही थी. इसी दौरान करीब 15 की संख्या में हथियार से लैस डकैत मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर मकान के आंगन में उतर गए. इसके बाद सभी को एक-एक करके कमरे में बंधक बना दिया. फिर मकान के सभी कमरों में बारी-बारी से डकैती की. उसके बाद पूरा सामान लेकर वहां से निकल गए.