सिवान:जिले के नौतन थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की अपराधियों ने लूट के इरादे से हत्या कर दी. मृतक की पहचान ऋषिकेश राज के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मृतक नौतन से पचरुखी की तरफ जा रहा था. इस क्रम में अगौता पोखरा के पास अपराधियों ने लूट के इरादे से बाइक को ओवरटेक कर रोका. लूट का विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर अपराधी फरार हो गए. घायल युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
सिवान: लूट के इरादे से बाइक सवार युवक की चाकू से गोदकर हत्या - Murder with the intention of robbing
सिवान के नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता पोखरा के पास एक बाइक सवार युवक को अपराधियों ने लूट के इरादे से चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान ऋषिकेश राज के रूप में किया गया है.
सिवान
ये भी पढ़ें-सिवान: चार दिनों से लापता बच्चे का शव कुंए से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने सड़क पर मृतक युवक और उसकी बाइक देखी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची नौतन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सूचना पर पहुंचे सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जांच में जुट गए.