सिवान:बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के पास की है. यहां दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियारों के बल पर ट्रक ड्राइवर से हजारों रुपये लूट (Bike Riding Criminals Looted in Siwan) लिए. पीड़ित ट्रक ड्राइवर की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा जिले के डोरीगंज से बालू लेकर सिवान आया था. बालू गिराकर लौटने के क्रम में घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पहले ट्रक को रोका और उसके बाद ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद उससे 70.5 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.