बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दिखा बिहार बंद का असर, सड़कों पर आरजेडी का प्रदर्शन

बिहार बंद को लेकर आरजेडी का सिवान में भी प्रदर्शन जारी है. सुबह 10 बजे से ही बंद समर्थक नेता और कार्यकर्ता कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क जाम किया जा रहा है.

rjd protest
rjd protest

By

Published : Mar 26, 2021, 2:15 PM IST

सिवान:आरजेडी नेबिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान विधेयक के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद को बिहार के तमाम विपक्षी पांटियों का समर्थन है. जिले में भी बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है. आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर हैं.

इस घटना को लेकर महागठबंधन के राजद नेता अरविंद गुप्ता व माले के मुंशी सिंह के नेतृत्व ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. सुबह 10 बजे से ही बंद समर्थक नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क जाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Live Update: बिहार बंद का दिख रहा व्यापक असर, देखें किस जिले में है क्या हाल

विपक्षी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार गलत नीतियों का समर्थन कर रही है. बेवजह ऐसे कानून बना रही है. जिससे कि आम आदमी दिक्कत में पड़ जाए. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार और सरकार जनता के हितों पर ध्यान नहीं देते हुए उल्टा-पुल्टा कानून बना रही है. जिसका महागठबंधन घोर विरोध करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details