बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जयपुर से सिवान आ रही कार से उन्नाव में टकराया कंटेनर, हादसे में 4 लोगों की मौत

उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कंटेनर ने एक जयपुर से सिवान जा रही कार को टक्कर मार (accident Of People Of siwan in unnaon) दी. कार में सवार 6 लोगों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं.

हादसा
हादसा

By

Published : Jun 19, 2022, 12:38 PM IST

उन्नाव/सिवान: जयपुर से सिवान आ रही कार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway road accident) पर कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार को सुबह लगभग 5 बजे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ: सवारी वाहन-टैंकर की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

नींद ने ले ली चार लोगों की जान:बताया जा रहा है कि कंटेनर के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गया. वहीं, दूसरी तरफ से आ रही कार कंटेनर की चपेट में आ गई. इसके कारण कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:भागलपुर: बारातियों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 5 बजे एक गाड़ी जयपुर से बिहार के सिवान जा रही थी. तभी लखनऊ से आगरा की तरफ आ रहा एक कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ आ गया, जिससे कंटेनर और कार में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 6 लोग अखिलेश मिश्रा, बबीता मिश्रा, ज्योति, संतोष मिश्रा, रूपम गुप्ता में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. संतोष को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, रूपम मिश्रा बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details