बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सड़क हादसाः दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी - Road Accident In Siwan

Siwan News बिहार के सिवान में सड़क हादसा में महिला की मौत (Road Accident In Siwan) हो गई. वहीं, महिला की पुत्री व एक रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

सदर अस्पताल सिवान
सदर अस्पताल सिवान

By

Published : Dec 18, 2022, 8:21 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में दर्दनाक हादसे में महिला की मौत (Woman Died In Road Accident In Siwan) हो गई. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के कोथुआ सारंगपुर गांव निवासी जुबेदा खातून (35) के रूप में हुई. वहीं, महिला की पुत्री रुबिका (8) और एक रिश्तेदार शेराज अली (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःसहरसा में निकाय चुनाव का वोट डालने पहुंचे शख्स की मौत, लाइन में ही चक्कर खाकर गिरे

एक बाइक पर तीन लोग थे सवारःघटना के बारे में लोगों ने बताया कि तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने गोपालगंज जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग दूर जा गिरे. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला को आनन फानन में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

घर में मचा कोहकरामः घटना के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने बताया कि महिला अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जहां रास्ते में हादसा हो गया. बताया गया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों लोग गोपालगंज जा रहे थे. तभी यह घटना घटित हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details