बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बोलेरो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, गर्भवती के पेट में पल रहे बच्चे समेत 3 की मौत - बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मारी

सिवान में तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मारी (Bolero Hit Truck in Siwan) है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. सभी लोग इलाज कराने उत्तर प्रदेश के देवरिया जा रहे थे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा

By

Published : Apr 7, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:50 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसा(Road Accident in siwan) हुआ है. जिसमें सास और दामाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत की खबर है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह खड़े ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार सास-दामाद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना मैरवा के बभनौली गांव की है.

ये भी पढ़ें: सिवान में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत

यूपी के देवरिया जा रहे थे सभी
इस टक्कर की आवाज इतनी अधिक थी कि सुबह-सुबह गांव के लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंच गए. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि यह सभी लोग देवरिया रौशन तारा का इलाज कराने जा रहे थे. उसी दौरान बभनौली के पास यह हादसा हो गया. जिसमे 50 वर्षीय सास कौशेर खातून और 25 वर्षीय दामाद टुन्नू खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं , इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें रौशन तारा और आंसूडाला शामिल हैं. सभी लोग मैरवा थाना इलाके के इंग्लिश गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

3 रोज पहले हुई थी 3 लोगों की मौत
सड़क हादसे की तीन दिनों में यह दूसरी घटना है, जो कि खड़े ट्रक में टक्कर मारने से हुई है. तीन रोज पहले गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेक पोस्ट के पास बालू से लदे खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में दो यूपी के हरदोई के थे और एक बिहार के हाजीपुर का था. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे जो ट्रक खड़ा होता है,उस वजह से आए दिन इस तरह की घटना घट रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details