सिवान:बिहार के सिवान (Road Accident in Siwan) में तेज रफ्तार का कहर(High Speed Havoc in Siwan) एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. वहीं कार में बैठे दोनों लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-बिहार दारोगा परीक्षाः सेंटर से निकले परीक्षार्थी बोले- कुछ आसान.. तो कुछ कठिन सवालों से हुआ सामना
घटना सिवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना के जिन बाबा स्थान के पास की है. घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के माघी गांव निवासी अलाउद्दीन के पुत्र इम्तियाज अंसारी और उसकी भतीजी 6 वर्षीय शमा परवीन के रूप में हुई है. घायल की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदेह निवासी विशाल कुमार और शहरकोला गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है.