सिवान:बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिवान में एक दिन में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत (One Person Died In Road Accident) हो गयी. पहली घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर की है. जहां मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक चार पहिया वाहन पलट गई (Four Wheeler Overturned). जिसमें ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:पटनाः BSRTC की बस ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी की मौत
वहीं गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गाड़ी मैरवा-मझौली रोड की है. ड्राइवर गाड़ी से गडरिया गांव के कुछ लोगों को मैरवा के एक मैरिज हॉल में छोड़कर वापस गुठनी मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.