बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रालोसपा जिलाध्यक्ष ने चुनाव से पहले हत्या की जताई आशंका, कहा- सुरक्षा मुहैया कराए सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. रालोसपा जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने अपनी पत्नी पर हुए हमले के बाद अपने लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

siwan
siwan

By

Published : Sep 12, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:11 PM IST

सिवानः पिछले दिनों सिवान के रालोसपा अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा की पत्नी पर गोलीबारी की गई थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गई थी. घटना की जानकारी देने के लिए हेमंत कुशवाह और उनकी पत्नी वंदना कुशवाहा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहां उन्होंने अपनी बात रखी.

सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
वंदना कुशवाहा ने कहा कि यह दूसरी बार उन लोगों पर हमला किया गया है. इस तरहक की घटना फिर घट सकती है इसिलिए उन्हें और उनके पति को प्रशासन के तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई जाए. वंदना कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक दबाव की वजह से उन पर यह जानलेवा हमला किया गया है.

देखें रिपोर्ट

'विधायक के इशारे पर चलाई गई गोली'
रालोसपा जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने कहा कि उनकी पत्नी पर बड़हरिया के वर्तमान विधायक श्याम बहादुर सिंह के इशारे पर गोली चलाई गई है. इसके पहले भी उन पर इस तरह के हमले किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अमन नाम के जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी वह विधायक के खास आदमियों में से एक है.

'आंदोलन की तैयारी कर रही पार्टी'
हेमंत कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक में उनका रसूख बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए उनकी हत्या भी हो सकती है. रालोसपा नेता ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी भी कर रही है.

रालोसपा जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा और उनकी पत्नी वंदना कुशवाहा

पुलिस पर लगाया आरोप
रालोसपा नेता ने कहा कि जिससे गोली चलाई गई थी पुलिस अभी तक उस पिस्टल को भी बरामद नहीं कर पाई है. लाथ ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी तक नहीं की गई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब विधायक श्याम बहादुर सिंह के कहने पर हो रहा है. हेमंत कुशवाहा ने कहा कि ऐसी स्थिति में उन पर दोबारा हमला होता है तो इसके लिए वर्तमान बड़हरिया विधायक और पुलिस प्रशासन जिम्मेवार होगी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details