सिवान:जिले में आरजेडी के कार्यकर्ता ने वर्चुअल रैली के विरोध में ताली और थाली बजाया. रविवार को शाम 4:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली करेंगे, जिसका आरजेडी पुरजोर विरोध कर रही है.
सिवान: RJD ने वर्चुअल रैली के विरोध में मनाया गरीब अधिकार दिवस, पीटा थाली-कटोरा - Amit Shah
सिवान में आरेजडी के कार्यकर्ता ने ताली और थाली बजाकर वर्चुअल रैली का विरोध किया. आरजेडी नेता लीलावती गिरी ने बताया कि राजद के कार्यकर्ता ताली और थाली बजाकर मजदूरों को सम्मान देने का काम किया है.
अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी नेता लीलावती गिरी ने अपने परिवार के साथ घर में थाली और ताली बजाकर इस रैली का विरोध किया. लीलावती गिरी ने बताया कि अभी कोरोना के कारण पूरा देश संकट में हैं. उन्होंने कहा कि अभी मजदूर भाइयों को खाने और दवा की जरुरत है. ऐसे में सरकार को मजदूरों के लिए उद्योग-धंधे लगाना चाहिए. ताकि उन्हें रोजगार मिल सकें, लेकिन अमित शाह के की ओर से रैली किया जा रहा है, जिसका आरजेडी पुरजोर विरोध करती है.
क्या कहते हैं आरजेडी नेता
आरजेडी नेत्ता ने कहा कि जो भी मजदूर भाई हमारे बिहार के हैं, वे सभी लॉकडाउन में अपने घर बिहार वापस आ गए है. आरजेडी के कार्यकर्ता ताली और थाली बजाकर उन्हें सम्मान देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये डालना चाहिए. ताकि उनका जीवन भी सुचारु रुप से चल सके.