बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः छठ घाट के बैनर पर शहाबुद्दीन का फोटो लगा, गोपालगंज के मुस्लिम मतदाताओं पर RJD का निशाना - सिवान में पोस्टर की राजनीति

सिवान में पोस्टर की राजनीति शुरू है. शहर के पुलवा छठ घाट पर पूजन सामग्री बांटने के लिए महागठबंधन का एक शिविर लगाया था, जिसमें शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हीना शहाब के फोटो (Shahabuddins photo in Mahagathbandhan poster) लगे थे. इस पोस्टर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

शहाबुद्दीन
शहाबुद्दीन

By

Published : Oct 30, 2022, 10:48 PM IST

सिवानः शहर के पुलवा छठ घाट पर पूजन सामग्री बांटने के लिए महागठबंधन का एक शिविर लगाया था. यह शिविर काफी चर्चा में है. कारण, शिविर में महागठबंधन की तरफ से जो पोस्टर लगाए था उसमें दिग्गज नेताओं की तस्वीर के साथ पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का भी (poster politics in siwan) फोटो लगा था. बता दें कि हाल के दिनों में राजद के किसी कार्यक्रम के लिए लगे पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर नहीं देखी गयी थी. गोपालगंज में हो रहे उप चुनाव के बैनर या पोस्टर में भी शहाबुद्दीन या उनके परिवार के किसी भी सदस्य का फोटो नहीं था.

इसे भी पढ़ेंः हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?

लालू-शहाबुद्दीन के परिवार में अनबनः जानकारी के अनुसार शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद ने राज्यसभा नहीं भेजा गया था. सिवान में हिना शहाब के समर्थकों ने कुछ माह पहले लालू-तेजस्वी का पुतला फूंका था. जिसको लेकर लालू परिवार नाराज था. उस समय से दोनों परिवार के बीच कुछ अनबन चल रही थी. महागठबंधन के शिविर में बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर के साथ कई महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

उठ रहे सवालः पोस्टर में शहाबुद्दीन की तस्वीर देखकर शहाबुद्दीन के समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि क्या शहाबुद्दीन का जो (Shahabuddin and Heena Shahab seen again in RJD poster) फोटो लगा है, इससे लालू परिवार के बीच नाराजगी दूर हो जाएगी. आखिरकार इसके पहले भी राजद के कई कार्यक्रम हुए, लेकिन उस पोस्टर से हिना शहाब या शहाबुद्दीन को क्यों दरकिनार किया गया था. शहाबुद्दीन के समर्थक यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि गोपालगंज के नाराज मुस्लिम मतदाताओं काे साधने के लिए शहाबुद्दीन का फोटो लगाया गया है. बता दें कि हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर गोपालगंज के मुस्लिम वोटर कथित रूप से राजद से नाराज हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'मैं अभी किसी पार्टी में नही हूं'- आखिर क्यों कहना पड़ा शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को ऐसा

कौन है शहाबुद्दीनः मो शहाबुद्दीन राजद के सांसद रह चुके थे. सिवान में राजद के मजबूत पिलर थे. पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल रही है. शहाबुद्दीन के परिवार की आज भी मुसलमान वोटरों के बीच अच्छी खासी पकड़ है. ऐसा कहा जाता है कि शहाबुद्दीन के परिवार के एक फरमान पर मुस्लिम वोटर इधर से उधर होने में तनिक भी देर नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details