सिवान:बिहार के सिवान में बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय (RJD MLA Bachcha Pandey) का फेसबुक पर फर्जी आईडी (Fake Facebook ID Of MLA Bachacha Yadav) चलाया जा रहा है. एमएलए के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाकर बहुत सारे लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. जानकारी मिलने पर विधायक बच्चा पांडेय ने अपने ऑरिजिनल फेसबुक आईडी से लोगों को जानकारी दिया है कि किसी ने मेरे नाम और फोटो का उपयोग करके फर्जी आईडी बना लिया है और पैसे की मांग कर रहा है. इस अकाउंट के द्वारा किसी भी मैसेज से लोग बचकर रहें. ताकि किसी को भी नुकसान न हो.
इसे भी पढ़ें- श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडेय को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं'
दुबई होने के नाम पर मांगे जा रहे पैसे: दरअसल, सिवान में एमएलए बच्चा पांडेय के फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग कर रहा है. फर्जी आईडी बनाने वाला शातिर व्यक्ति विधायक बच्चा यादव के फ्रेंड लिस्ट में शामिल सभी लोगों को पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मैंसेंजर पर रुपये की मांग करता है. जिले में फेक आईडी बनाकर मैसेंजर पर मैसेज करते हुए 30 हजार रुपये की मांग करता है. इसके साथ ही यह मैसेज करता है कि मैं दुबई में हूं. जब मैं वापस आऊंगा तब आपका पैसा वापस कर दूंगा.