बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल - RJD leaders hooliganism in Siwan

सिवान में एक नेताजी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नेताजी एक ट्रक ड्राइवर की बीच सड़क पर बेंत से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो सिवान जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीडियो बिहार राजद के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी (Adnan Ahmed video viral in Siwan) का है.

राजद नेता
राजद नेता

By

Published : Nov 20, 2022, 6:51 PM IST

सिवान:सिवान में राजद के महासचिव अदनान अहमद (RJD General Secretary Adnan Ahmed) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बालू लदे ट्रक के चालक को नीचे उतार कर डंडे से पिटाई की जा रही है. उसे भद्दी भद्दी गाली भी दी जा रही है. राजद नेता द्वारा ट्रक चालक की पिटाई के वीडियो के बारे में हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक वीडियो उनके पास नहीं आया है. Etv bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में दुकानदार पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बची जान

ओवरलोड बालू पर आया गुस्साः वायरल वीडियो में राजद नेता बोल रहे हैं कि तुम बालू क्यों ओवरलोड किये हो. उनका कहना था कि हमलोगों का ट्रक उधर जा रहा है तो ओवरलोड नहीं करने दिया जा रहा है और तुम लोग ओवरलोड बालू ला रहे हो. इन्हीं सब बातों को कहते हुए राजद के महासचिव अदनान अहमद चालक की पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो सिवान जिले के हथौड़ा (Viral video of hathaura of Siwan ) का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः शराब लेकर जा रहे तस्कर ने सिपाही को बाइक से मारी टक्कर, दोनों गम्भीर रूप से घायल


कान पकड़वा कर उठक बैठक करायाः चश्मा पहन कर दबंग स्टाइल में राजद नेता का पिटाई करनेवाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस ट्रक चालक की वह पिटाई कर रहे हैं,उस ट्रक का नंबर भी दिख रहा है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि राजद नेता ने ट्रक चालक की पिटाई करने के बाद उसे कान पकड़वा कर उठक बैठक भी कराया. उसके बाद बोल रहे हैं कि अब जाओ लेकिन ओवरलोड बालू नहीं लेकर आना. पिटाई के दौरान ट्रक चालक खूब रो रहा था, चिल्ला रहा था, लेकिन इनको थोड़ी भी दया नहीं आयी.


'अभी तक वीडियो हमारे पास नहीं आया है. जैसे ही अगर वीडियो मिलता है तो उसे देख कर जांच की जाएगी. उसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी'-रामएकबाल यादव, हुसैनगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details