सिवान: जिले के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियां ने जोर शोर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुशील कुमार डब्लू ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के मीरहाता बाजार पर एक चुनावी सभा की. उन्होंने लोगों के बीच अपनी राय को रखी.
सिवान में सियासी बवाल: बोले RJD नेता सुशील कुमार- नहीं मिला टिकट तो करेंगे विद्रोह - सुशील कुमार डब्लू
राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुशील कुमार डब्लू ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के मीरहाता बाजार पर एक चुनावी सभा की. उन्होंने पार्टी को सख्त संदेश दिया.
इस मौके पर राजद नेता ने कहा कि पिछले कई सालों तक हम लोगों ने पार्टी के लिए दरी बिछाने जैसा काम किया और आज जिला परिषद तक पहुंचे हैं. वैसे में हम उम्मीद करते हैं की पार्टी हमारे काम को देखेगी और हमें जनता का सेवा करने का मौका देगी. उन्होंने कि महाराजगंज की जनता उनको अच्छी तरह से जानती है और उनके काम को देखा है. ऐसे में उन्हें आरजेडी से महाराजगंज क्षेत्र से टिकट मिलना चाहिए.
महाराजगंज विधानसभा से मिले टिकट
वहीं राजग नेता सुशील कुमार डब्लूने कहा कि अगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया और किसी दूसरे जगह के लोग को टिकट दिया तो वो पार्टी का विद्रोह करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि पार्टी क्षेत्र के किसी कार्यकर्ता को ही टिकट दे. राजद नेता ने कहा कि पिछले कई सालों से उन्होंने क्षेत्र में सेवा की है. इसलिए महाराजगंज विधानसभा से उन्हें टिकट मिलना चाहिए.