बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: RJD उम्‍मीदवार हिना शहाब ने डाला वोट, बोलीं- नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री - 2019

हिना शहाब ने साथ ही कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन को साजिश के तहत जेल भेजा गया और फिर नीतीश कुमार ने उनका बेल कैंसिल कराकर दोबारा जेल भिजवाया.

वोट डालने के बाद हिना शहाब

By

Published : May 12, 2019, 10:38 AM IST

सिवान: पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान से आरजेडी की उम्मीदवार हिना शहाब ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जनता से शांति पूर्ण मतदान करने और किसी तरह का उपद्रव नहीं करने की अपील की. साथ ही हिना शहाब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

हिना शहाब ने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में वो अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और सिवान की जनता विकास के नाम पर उन्हें ही वोट देगी.

हिना शहाब, आरजेडी उम्मीदवार

साजिश के तहत शहाबुद्दीन को भेजा गया जेल
हिना शहाब ने साथ ही कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन को साजिश के तहत जेल भिजवाया गया और फिर नीतीश कुमार ने उनका बेल कैंसिल कराकर दोबारा जेल भिजवाया. शहाबुद्दीन की पत्नी ने कहा कि उन्हें परिवार के लोगों से बात तक करने नहीं दिया जाता है.

बिहार की आठ सीटों पर 127 प्रत्याशी
आपको बता दें कि बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं. इन क्षेत्रों से 16 महिला प्रत्याशी सहित कुल 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. पूर्वी चंपारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं, जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details