सिवान : देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिक दुनियां से जाते जाते भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गए. मामला बिहार के सिवान जिले से जुड़ा है. यह कहानी पूर्व सैनिक मनोज सिंह (Retired Army Manoj Singh) की है, जो जामो थाना क्षेत्र के हरीहर पुर के निवासी थे. वह सिवान के तरवारा में सेंट्रल बैंक में मैनजर भी थे. उन्होंने अपने अंग दान कर दो लोगों की जिंदगियां बचायी है.
ये भी पढ़ें - वैशाली: भाई की पिटाई से पूर्व सैनिक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
5 दिन बाद मनोज जिंदगी की जंग हार गए मनोज सिंह : 5 दिन पहले मनोज बाइक से तरवारा से घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में घक्का मार (Road Accident In Siwan) दिया. जिसमें मनोज सिंह बुरी तरह घायल हो गये. जिनका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा था. स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने दो दिन बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया था. फिर गोरखपुर से लखनऊ अपोलो में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने मरने के पहले अंग दान करने का निर्णय ( Manoj Singh donated kidney and liver) लिया था, जिसके कारण दुनिया को अलविदा कहते कहते भी उन्होंने एक साथ तीन जिंदगियां बचायी.