सिवान: बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली रहनुमा ने पूरे कर्नाटका में टॉप किया है. उन्होंने बीयूएमएस कोर्स में पहला स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रोशनकिया है. रहनुमा सिवान के बड़हरिया प्रखण्ड के भदया गांव की रहने वाली हैं. वह साबिर निजामुद्दीन की पुत्री है. वह कर्नाटक स्थित राजीव गांधी विश्विद्यालय में बीयूएमएस की तैयारी कर रही थी. इसी साल उन्होंने बीयूएमएस का एग्जाम दिया था. उनके टॉप करने की खबर जानकर पूरा परिवार में खशी की लहर दौड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें : भाई ने फोन कर बताया- 'मैं BPSC टॉप कर गया'.. तो रोने लगी बहनें
बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज थी रहनुमा: इस संबंध में पिता साबिर निजामुद्दीन ने कहा कि बेटी ने फोन कर टॉप करने की सूचना दी. हम सभी लोग बहुत खुश है. वह इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कई महीनों से जी तोड़ मेहनत कर रही थी. जिसका नतीजा यह मिला कि उसने पूरे कर्नाटक में टॉप किया है. पिता ने बताया कि रहनुमा का सपना है कि वह एक सफल डॉक्टर बनकर गरीब तबके के लोगों को सस्ता इलाज मुहैया करें. बता दें कि रहनुमा का परिवार हमेशा से पढ़ाई लिखाई के प्रति काफी सजग रहा है. रहनुमा के चाचा भी पेशे से अधिवक्ता है.
"रहनुमा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज थी. उसे मेडिकल लाइन बहुत पसंद है. यही वजह है कि यूनानी दवाइयों के प्रति उसका लगाव हमेशा से बना रहता था. इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए वो कई महीनों से जी-तोड़ मेहनत कर रही थी. हम लोगों को इसकी काफी खुशी है"- साबिर निजामुद्दीन, रहनुमा के पिता