सिवान:बिहार केसिवान में रेड क्रॉस की जमीन का विवाद (Red Cross land dispute in Siwan) जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ सरकार सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी तरफ भू माफियाओं की नजर सरकारी जमीनों पर पड़ी हुई है. तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बावजूद भू माफियाओं ने सदर अस्पताल की करोड़ों की जमीन सद्भावना मेडिकल के पीछे पर कब्जा जमा लिया है. अब रेड क्रॉस के चेयरमैन को धमकी दी जा रही (Red Cross Chairman Threatened) है.
ये भी पढ़ें-बिहार : BJP विधायक बचौल को धमकी- 'बोल रहा था, इतना गोली मारेंगे की..'
रेड क्रॉस के जमीन पर कब्जे की कोशिश: रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के मोबाइल फोन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने खुद को आमिर सुबहानी का सचिव बताते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी की जमीन से अपनी दावेदारी छोड़ दें. उसने डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को धमकाते हुए दो तीन बार फोन कर कहा की दावेदारी करने वाले व्यक्ति के पक्ष में रेड क्रॉस सोसाइटी की जमीन को छोड़ दें. रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति आमीर सुबहानी का सचिव है कि नहीं इसकी सत्यता की जांच उन्होंने नहीं की है.
रविवार को हुई दोनों पक्षों की बैठक: डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों की बैठक हुई. रेड क्रॉस की जमीन पर दावा करने वाले मोईद्दीन ने बैठक में कहा कि जिन हिस्सों पर भवन बन गए हैं. उस पर अपनी दावेदारी नहीं करेंगे. शेष 4 कट्ठा से अधिक जमीन को उसने छोड़ देने की बात कही. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शुक्रवार को जेसीबी मशीन से रेड क्रॉस सोसाइटी की दीवार तोड़कर अपना गेट लगा देंगे.
2020 में भी हुई थी तोड़-फोड़ की कोशिश: रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ने बताया कि दावा करने वाले व्यक्ति ने 2020 में भी रेड क्रॉस परिसर में तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी, आयुक्त, राज्यपाल, रेड क्रॉस के स्टेट हेड और रेड क्रॉस के दिल्ली हेड को पत्र और ईमेल के माध्यम से सूचना देकर मार्गदर्शन मांगा गया है. लेकीन किसी प्रकार की सूचना उन लोगों को अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 50 साल से अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड क्रॉस को दान में दी गई जमीन पर सरकारी पैसे से करोड़ों रुपए खर्च कर भवन बनाए गए हैं.
अनहोनी की आशंका: डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि इस परिसर में कालाजार विभाग का भी भवन बना है. दावा करने वाले व्यक्ति किस आधार पर इस जमीन पर दावा कर रहे हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि आज रेड क्रॉस प्रबंध समिति की बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दावा करने वाले व्यक्ति अगर कोई कोर्ट का आदेश लेकर आते हैं, तो उस पर विचार किया जाएगा. नहीं तो शुक्रवार को गेट लगाने की धमकी से वे लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने यह स्वीकार किया कि अगर जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिला तो उस दिन खून खराबा होने की संभावना अधिक है.
ये भी पढ़ें-खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा