सिवानःमुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमतकी बारिश होती है. माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुणा नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं. रमजान का रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चे भी रख रहे हैं. सिवान शहर के पुराना किला पोखरा निवासी इरशाद अहमद की पांच साल की बेटी जिकरा परवीन ने (Ramadan First Roja Kept by Small Girl In Siwan) भी रविवार को पहला रोजा रखा.
पढ़ें- 32 सालों से रोजे रखता है ये हिन्दू परिवार, कहा- सर्वधर्म समभाव से ही टूटेगी मजहब की दीवार
हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं अल्लाहःजिकरा परवीन ने बताया कि बताया कि रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं. इसलिए मैंने रोजा रखा है. जिकरा ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने से अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं. इसलिए मैंने रोजा रखा है. जिकरा ने बताया कि इफ्तार के समय घरवालों के साथ इफ्तार करना अच्छा लगता है. इफ्तार के समय जिकरा ने अल्लाह से दुआ भी मांगी. उसने आगे कहा कि इफ्तार के समय की दुआ कबूल होती है.