बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में 5 साल की बच्ची ने रखा रोजा, अल्लाह से मांगी ये दुआ

पाक महीना रमजान की शुरुआत रविवार से हो गई है. पहले रोजे को मुसलिम समुदाय के घरों में बड़ों के साथ कई बच्चे भी रोजे पर रहे. पढ़ें पूरी खबर..

जिकरा परवीन
जिकरा परवीन

By

Published : Apr 3, 2022, 10:32 PM IST

सिवानःमुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमतकी बारिश होती है. माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुणा नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं. रमजान का रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चे भी रख रहे हैं. सिवान शहर के पुराना किला पोखरा निवासी इरशाद अहमद की पांच साल की बेटी जिकरा परवीन ने (Ramadan First Roja Kept by Small Girl In Siwan) भी रविवार को पहला रोजा रखा.

पढ़ें- 32 सालों से रोजे रखता है ये हिन्दू परिवार, कहा- सर्वधर्म समभाव से ही टूटेगी मजहब की दीवार

हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं अल्लाहःजिकरा परवीन ने बताया कि बताया कि रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं. इसलिए मैंने रोजा रखा है. जिकरा ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने से अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं. इसलिए मैंने रोजा रखा है. जिकरा ने बताया कि इफ्तार के समय घरवालों के साथ इफ्तार करना अच्छा लगता है. इफ्तार के समय जिकरा ने अल्लाह से दुआ भी मांगी. उसने आगे कहा कि इफ्तार के समय की दुआ कबूल होती है.

जिकरा के जिद के आगे झुके घरवालेःघरवालों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमलोंगाों ने जिकरा को बड़ी होने पर रोजा रखने का सलाह दिया, लेकिन उसने जिद कर दी की उसे रोजा रखना है. बच्ची की जिद के बाद घर वाले भी जिकरा के रोजा रखने की बात मान गया और वे इस बात को लेकर बेहद खुश भी हैं. जिकरा को फूल माला पहनाकर इफ्तार देकर बैठा या गया. जिकरा ने भी घरवालों के साथ में इफ्तार किया.

दोपहर में थोड़ा लड़खड़ाने के बाद पिता ने घुमाया मॉलःजिकरा के पिता इरशाद अहमद ने बताया की दोपहर के बाद वह थोड़ा लड़खड़ाने लगी थी. इसके बाद उसको बाइक से मॉल और बाजार घुमाया आये तब जाकर थोड़ा दिल बहला. इरशाद अहमद ने बताया कि जिकरा 3 भाई-बहन है. बहन में सबसे छोटी है जिकरा ही है. इरशाद अहमद ने बताया घर के अन्यलोगों को देख कर जिकरा ने भी रोजा रखा है. हमारी दुआ है अल्लाब बच्ची के जीवन को खुशियों से भर देंगे.

पढ़ें- पाक महीना रमजान की शुरुआत, चांद देखे जाने के बाद इमारत-ए-शरिया ने किया ऐलान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details