बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेस्टिवल सीजन से पहले टिकट दलालों पर RPF की नजर, दो गिरफ्तार - बिहार में छठ महापर्व

दीपावली और छठ पर्व को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन (Siwan Railway Station) के टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में टिकट दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं. ब्लैक में टिकट बेचने से रोकने के लिए RPF ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

रेलवे टिकट
रेलवे टिकट

By

Published : Oct 18, 2022, 9:53 PM IST

सिवान:त्योहारों का सीजन (Festival Season) शुरू होने वाला है. दीपावली और छठ (Deepawali And Chhath) को देखते हुए भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में सिवान में टिकट दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं. ब्लैक में टिकट बेचने से रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने RPF ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. टिकट काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देकर RPF भी सतर्क हो गई है. क्योंकि इन्हीं भीड़ में टिकट के दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें :फेस्टिवल सीजन से पहले टिकट दलालों पर RPF की नजर, सिविल ड्रेस में भी इनलोगों पर रहेंगी नजर

दोगुने रेट लेकर कन्फर्म टिकट देने का आश्वासन :दोगुने रेट लेकर छठ में कन्फर्म टिकट देने का आश्वासन देते हैं. इसके पीछे इनका पूरा नेक्सस काम कर रहा होता है. रेलवे सुरक्षा बल सिवान द्वारा साइबर सेल बेंगलुरु द्वारा प्राप्त कराए गए पर्सनल यूजर आईडी के सत्यापन के क्रम में मुस्तफाबाद गोरेयाकोठी सीवान स्थित बी. ब्रदर्स साइबर कैफे के संचालक गुलाम सरवर पुत्र फारूख अहमद को रेल ई टिकटों के अवैध बेचने के जुर्म में हिरासत लिया है.



पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और प्रिंटर बरामद : छापेमारी के बाद गिरफ्तार संचालक के पास से टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर , मोबाइल, और कैश बरामद किया है. फर्जी ढंग से कई व्यग्तिगत आईआरसीटीसी आईडी व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 500 रुपए दलाली ज्यादा लेकर बेचता पाया गया.

"RPF के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कार्रवाई की है. इस कार्यवाही से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। टिकट दलालों के गिरोह पर नजर रखने के लिए RPF ने तैयारी कर ली है. फिर चाहे लाइनों में खड़े दलाल हों या फिर ऑनलाइन ई-टिकट के धंधेबाज. सभी पर RPF की नजर हैं. इस बार सिविल ड्रेस में भी RPF टिकट काउंटर के पास तैनात रहेगी."-अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details