सिवान: नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मुहल्ले में अत्याधुनिक हथियार होने की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय निवासी स्टार मियां के घर पर छापेमारी की. छापेमारी सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में रविवार को देर शाम की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस कप्तान अभिनव कुमार को सूचना दी गई थी कि दक्षिण टोला निवासी स्टार मियां के घर पर हथियारों की खरीद बिक्री होती है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
घर के चप्पे-चप्पे की पुलिस ने घंटों ली तलाशी
जिसके बाद सदर एसडीओ और एसडीपीओ की उपस्थिति में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह और सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम समेत कई पुलिस पदाधिकारी ने घंटों घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. हालांकि तलाशी के क्रम में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या हथियार हाथ नहीं लगा.
परिजनों ने बदनाम करने की साजिश बताई
छापामारी को लेकर परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि किसी व्यक्ति द्वारा आपसी झगड़े के कारण तंग करने के उद्देश्य से पुलिस को गुमराह कर हमलोगों को बदनाम करने के लिए यह एक षड्यंत्र रचा गया था.
नहीं मिली कोई भी आपत्तिजनक वस्तु
तलाशी के दौरान पुलिस को घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई. जिसका लिखित प्रपत्र पुलिस ने दिया है. वहीं स्टार मियां के भाई मोहम्मद छोटे ने बताया कि पुलिस द्वारा बिना सर्च वारंट के यहां छापेमारी की गई है जो अनुचित और गैर संवैधानिक है.