सिवान:बिहार के सिवान मंडलकारा में छापेमारीकी गई. बता दें की छापेमारी की शुरुआत में एसडीएम रामबाबू बैठा (Siwan SDM Rambabu Baitha) और एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी चली. थोड़ी देर के बाद डीएम अमित पाण्डेय (Siwan DM Amit Pandey) भी जेल पहुंचे और जब बाहर निकले, तो उन्होंने बताया कि दो-तीन कैदियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा. दरअसल प्रशासन के द्वारा जेल में कुछ कैदियों को चिन्हित किया गया है, जिनके बारे में डीएम अमित पाण्डेय ने नाम गुप्त रखते हुए बताया कि दो-तीन कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान
'आपत्तिजनक सामान कुछ नहीं मिला है. मोबाइल, सिम बरामद नहीं हुआ है. खाने की भी जांच की गई है. दो-तीन कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, बहुत जल्द उन लोगों को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आगे भी ये प्रक्रिया जारी रहेगी.'- अमित पाण्डेय, डीएम
शुरू से सुर्खियों में सिवान जेल रहा है:जिलाधिकारी अमित पाण्डेय ने बताया कि बहुत जल्द उन लोगों को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें कि छापेमारी तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चली, जिसके बाद से इस बात की चर्चा अब शुरू हो गई है, कि वह कौन कुख्यात अपराधी जेल में बंद है, जिनसे प्रसाशन को सीवान जेल में रखना, खतरा महसूस हो रहा है. सिवान जेल की अगर बात करे तो काफी सुर्खियों में रहा है, सीवान जेल. जब शहाबुद्दीन जीवित थे, सिवान जेल में बंद थे. तब से सीवान जेल चर्चा में था और आज भी है.