बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: असली के नाम पर बेच रहे थे नकली मच्छर मारने की दवा, प्रशासन ने मारा छापा

सिवान में ब्रांडेड मच्छर मार दवा के नाम पर नकली दवा बनाकर बेचने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने छापामार (Raid In many Shops At Siwan) कार्रवाई की है. सदर बीडीओ के नेतृत्व में जिले के कई इलाकों में कंपनी के एजेंट को लेकर कार्रवाई की गई है. हालांकि इस दौरान प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पढ़िए पूरी खबर...

सिवान के कई दुकानों में छापेमारी
सिवान के कई दुकानों में छापेमारी

By

Published : Feb 12, 2022, 7:59 PM IST

सीवान: बिहार केसिवान जिले में शनिवार की दोपहर नकली मच्छर (Fake Mosquito Repellent In Siwan) मारने वाली दवा की बिक्री की सूचना पर जिला प्रशासन के होश उड़ गए. इस सूचना पर कंपनी के एजेंट को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सिवान के कई दुकानों पर छापेमारी की लेकिन प्रशासन की कार्रवाई में किसी भी दुकान में नकली मच्छर मारने वाली मशीन या दवा नहीं मिली है. वहीं इस कार्रवाई से इलाके में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बता दें कि, जिले के तेलहट्टा बाजार, जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बड़ी मस्जिद, बबुनिया रोड समेत शहर के कई जगहों पर अलग-अलग दुकानों में प्रशासन की मौजूदगी में कंपनी वालों की रेड हुई. जिसमें नकली मच्छर मारने वाली मशीन/दवा (Mosquito Repellent) की सूचना मिली थी, लेकिन कहीं से भी कुछ भी बरामद नहीं हो सका है. इस छापेमारी का नेतृत्व सिवान सदर बीडीओ विनीत कुमार कर रहे थे. इस छापेमारी पर हुसैनगंज के मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि, हम लोग को सूचना मिली थी और सिवान के एसडीओ ने हमें निर्देश दिया था कि आप कंपनी वालों को साथ लेकर जहां-जहां नकली मच्छर मारने की मशीन बेचने की सूचना मिली है वहां छापेमारी करें. हमलोगों ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कुछ भी सफलता नहीं मिली है.

वहीं, कुछ महीनों पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जब तेलहट्टा बाजार की कुछ दुकानों पर नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने की बात आई थी. जिसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई भी किया था और मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया था. वहीं शनिवार को भी नकली मच्छर मारने वाली मशीन की बिक्री की सूचना के बाद प्रशासन की कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 10 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी, बम.. मादक पदार्थ समेत कई सामान बरामद

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details