सीवान: बिहार केसिवान जिले में शनिवार की दोपहर नकली मच्छर (Fake Mosquito Repellent In Siwan) मारने वाली दवा की बिक्री की सूचना पर जिला प्रशासन के होश उड़ गए. इस सूचना पर कंपनी के एजेंट को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सिवान के कई दुकानों पर छापेमारी की लेकिन प्रशासन की कार्रवाई में किसी भी दुकान में नकली मच्छर मारने वाली मशीन या दवा नहीं मिली है. वहीं इस कार्रवाई से इलाके में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
बता दें कि, जिले के तेलहट्टा बाजार, जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बड़ी मस्जिद, बबुनिया रोड समेत शहर के कई जगहों पर अलग-अलग दुकानों में प्रशासन की मौजूदगी में कंपनी वालों की रेड हुई. जिसमें नकली मच्छर मारने वाली मशीन/दवा (Mosquito Repellent) की सूचना मिली थी, लेकिन कहीं से भी कुछ भी बरामद नहीं हो सका है. इस छापेमारी का नेतृत्व सिवान सदर बीडीओ विनीत कुमार कर रहे थे. इस छापेमारी पर हुसैनगंज के मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि, हम लोग को सूचना मिली थी और सिवान के एसडीओ ने हमें निर्देश दिया था कि आप कंपनी वालों को साथ लेकर जहां-जहां नकली मच्छर मारने की मशीन बेचने की सूचना मिली है वहां छापेमारी करें. हमलोगों ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कुछ भी सफलता नहीं मिली है.