बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD छोड़ देंगी हिना शहाब? रईस खान ने दी नसीहत- 'मुस्लिम किसी की जागीर नहीं'

बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए आरजेडी ने हिना शहाब की अनदेखी करते हुए पूर्व विधायक फैयाज अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया दिया. जिसके बाद शहाबुद्दीन समर्थकों में काफी नाराजगी है. इस बीच हिना शहाब पर अक्सर हमलावर रहने वाले रईस खान ने उन्हें नसीहत दी है... पढ़ें पूरी खबर...

रईस खान फिर हुए हिना शहाब पर हमलावर
रईस खान फिर हुए हिना शहाब पर हमलावर

By

Published : May 28, 2022, 2:37 PM IST

Updated : May 28, 2022, 3:34 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशीरईस खान (Raees Khan attack on Hina Shahab) हिना शहाब पर अक्सर हमलावर रहते हैं. जहां एक तरफ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Mohammad Shahabuddin wife Hina Shahab) राज्यसभा नहीं भेजने से काफी नाराज दिख रही हैं. वहीं, रईस खान ने फेसबुक लाइव आकर हिना शहाब पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम किसी की जागीर नहीं कि जो वो कहेंगी वही होगा. जिसको राजद ने टिकट दिया है, वह भी मुस्लिम ही है. इसलिए सबको उनका सहयोग कर मुबारकबाद देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःहिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?

शहाबुद्दीन समर्थकों की नाराजगी और आरजेडी में मची गहमा गहमी के बीच खान ब्रदर्स के रईस खान भी फेसबुक लाइव आ गए. फेसबुक लाइव में पहले तो उन्होंने राजद से भेजे गए कैंडिडेट फैयाज अहमद की जमकर तारीफ की. और फिर हेना शहाब पर हमलावर हो गए. उन्हें नसीहत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान का जो भी फैसला होता है, वह सब लोगों को मानना चाहिए, फैयाज अहमद भी मुस्लिम हैं. जो बोइयेगा वही काटना पड़ेगा, रईस खान ने कहा कि हम भी पूरे बिहार का भर्मण कर रहे हैं.

'मुस्लिम किसी की जागीर नहीं की जो वो कहेंगी वह करेगा. जिसको राजद ने टिकट दिया है वह भी मुस्लिम ही है. इसलिए सबको उनका सहयोग कर मुबारक बाद देनी चाहिए. पार्टी आला कमान का जो भी फैसला होता है, वह सब लोगों को मानना चाहिए, फैयाज अहमद भी मुस्लिम हैं'- रईस खान, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी

राजद समर्थकों का क्या है कहनाःवहीं, ज्यादातर राजद समर्थकों को हिना शहाब की राजयसभा की मांग जायज लगती है. क्योंकि उनका कहना है कि पूर्व सांसद विकास पुरूष मो. शहाबुद्दीन ने जो पार्टी के लिए किया वह कोई नहीं कर सकता. राजद को खड़ा करने में दिवंगत शहाबुद्दीन ने खून पसीना लगाकर पार्टी को सींचा था. इसलिए राजयसभा सीट पर पहला हक हिना शहाब का बनता है.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा

इंतेजार करते रह गये समर्थकः आपको बता दें कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना समर्थकों को एक उम्मीद थी कि पूर्व सांसद और विकास पुरुष मो.शहाबुद्दीन की पत्नी को राजद राजयसभा भेज कर एक सम्मान देगी. जिसके लिए वक्त का इंतजार था. जब समय आया तो हिना शहाब की जगह फैयाज अहमद को राजयसभा के लिए चुन लिया गया. जिसके बाद शहाबुद्दीन समर्थक खासे नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट स्लोगन वायरल किये जाने लगे. समर्थकों में नाराजगी इतनी है कि राजद पार्टी को छोड़ने तक का हिना शहाब से मांग करने लगे.




विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 28, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details