बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में जमीन कारोबारी पर हुए हमले में रईस खान का नाम आया सामने, FIR दर्ज

सिवान में जमीन कारोबारी पर हुए हमले में एफआईआर (FIR Filed Against Raees Khan) दर्जकर लिया गया है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के समेत कुल छह लोगों पर गोली मारने का आरोप लगा है. वहीं रईस खान ने हत्या के आरोप को खारिज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में जमीन कारोबारी पर हमला
सिवान में जमीन कारोबारी पर हमला

By

Published : Jun 29, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:33 PM IST

सिवान:रईस खान का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार उन पर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मरवाने का (Raees Khan Accused Of Shooting Property Dealer) आरोप लगा है. दरअसल, बीते 26 जून की देर रात को नगर थाना के लक्ष्मीपुर टावर के समीप प्रोपर्टी डीलर राजेश उर्फ सिकू सिन्हा को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें पूर्व MLC प्रत्याशी रईस खान सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह

घायल प्रॉपर्टी डीलर का चल रहा इलाज:प्रोपर्टी डीलर राजेश उर्फ सिकू सिन्हा को बीते रविवार को बदमाशों ने हत्या के इरादे से चार गोली मार दी थी. घायल का इलाज पटना में चल रहा है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है.प्रॉपर्टी डीलर के भाई रितेश सिन्हा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान समेत कुल छह लोगों पर FIR दर्ज कराया है. आरोप है कि उनके भाई को गोली मारने में इनका हाथ है.

'मेरे सामने भाई को मारी गई गोली':प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने थाना में जो आवेदन दिया है, उसने अनुसार पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान, लक्ष्मीपुर के स्व0 शिवबचन चौधरी के पुत्र अर्जुन यादव, मन्दिरापाली के स्व नौशेर साई के पुत्र दिलशाद साईं, लक्ष्मीपुर के असगर साईं के पुत्र आजम साईं, ग्यासपुर के तारा खान के पुत्र कल्लू और हरिहान्स गांव के राजू उर्फ चाइनीज को गोली को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने बताया है कि मेरे सामने मेरे भाई को गोली मारी गई है. मैंने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी:पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) से जबू पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जो लोग भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसमे देखना है कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति न फंसे. हालांकि, उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

वहीं रईस खान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि जिस वक्त घटना हुई है, उस वक्त मैं घर में था.बता दें की रईस खान पर बीते अप्रैल महीने में एमएलसी चुनाव के दिन रात में AK 47 से हमला हुआ था. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details