पटना: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के युवा नेता डॉ. कन्हैया कुमार (Congress Leader Kanhaiya Kumar) आज बिहार के सिवान आ रहे हैं. उनके साथ विधायक डॉ. शकील अहमद खान भी मौजूद रहेंगे. सिवान के सिसवन ढाला बस स्टैंड परिसर में एक सेमिनार का आयोजन (Public Meeting With Kanhaiya In Siwan) किया जा रहा है जिसमें कन्हैया कुमार और शकील अहमद खान दोनों संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने इस सेमिनार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी की ओर से तैयारी पूरी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'लेफ्ट' से 'सेंटर' में क्यों आए कन्हैया कुमार? सुन लीजिए जवाब
इस मामले में वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान का कहना है कि कन्हैया कुमार के साथ सिवान के सिसवन में कांग्रेस का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. बता दें कि कन्हैया कुमार कांग्रेस के युवा नेता हैं. 28 सितंबर 2021 को कन्हैया कुमार ने लेफ्ट पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किया था.
पार्टी में शामिल होते ही कांग्रेस ने कन्हैया कुमार पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. बिहार में हुए उपचुनावों में कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक भी बनाया था. दो दिन पहले भी कांग्रेस ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ कन्हैया कुमार का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में डाला है. खास बात ये है कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सिद्दू आउट हैं.