सिवान: कड़ी सुरक्षा के बीच दो नाबालिग सिवान सुधार गृह से भाग (Prisoners escaped from Siwan juvenile home) गए. जैसे ही इस घटना की जानकारी सुधार गृह के प्रशासन को लगी पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों को भागे गए दोनों कैदी की तलाश के लिए भेजा गया. खोजबीन के क्रम में एक सुरक्षाकर्मियों को तो मिल गया, लेकिन एक अभी भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:कोरोना जांच कराने आया कैदी अस्पताल से फरार, लोगों ने पकड़ा.. फिर पुलिस ने की रॉड से पिटाई
नहाने के दौरान फरार हुए:जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग नहाने के दौरान फरार हुए थे. उनमें से एक गोपालगंज का और दूसरा सिवान शहर का रहने वाला है. फरार दोनों को दो दिन पहले ही मंडल कारा सिवान से रिमांड होम में भेज गया था. गोपालगंज वाले नाबालिग पर गोपालगंज सदर बीडीओ का सरकारी हथियार गायब करने का आरोप है. तलाशी के दौरान उसके घर से उक्त हथियार बरामद हुआ था. फिलहाल पुलिस खोजबीन में लगी है.