सिवानः बिहार के सिवान मंडल कारा में बंद एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत (Prisoner Died In Siwan Jail) हो गई. जेल अधिकारियों के अनुसार अचानक कैदी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बीती देर रात की है. मृतक की पहचान अजीत सिंह पिता स्वर्गीय राम बढ़ई सिंह नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःनवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
4 साल से जेल में था बंदःजेल अधीक्षक संजीव कुमार (Jail Superintendent Sanjeev Kumar) ने बताया कि सिवान मंडल कारा में नौतन निवासी कैदी अजीत सिंह पिछले 4 साल 7 माह से बंद था. कुछ दिन पहले ही उस पर जुर्म साबित हुआ और सजा कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी, जिसके बाद वह काफी चुप रहने लगा. लो ब्लड प्रेशर होने और घबराहट होने के बाद उसका इलाज दिन में भी मंडल कारा में डॉक्टरों द्वारा कराया गया था. बीती रात अचानक उसको हार्ट अटैक आया और अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आनन फ़ानन में जेल प्रशासन द्वारा उसे सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.