सिवान:राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवसके अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम दौर में है. इसे लेकर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. डीएम कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार इसका निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस महकमे के विभिन्न प्रकोष्ठों में तैनात जवानों ने परेड का फाइनल रिहर्सल डीएसपी संजीव कांत की देख-रेख में किया.
DM- SP ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा, जवानों ने किया परेड का रिहर्सल - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद वे कोरोना वारियर को सम्मानित करेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क किया गया अनिवार्य
राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य समारोह के बीच झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके मद्देनजर स्टेडियम परिसर की सफाई और बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद वे कोरोना वारियर को सम्मानित करेंगे. कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ेःगणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास, DM-SP ने लिया जायजा
विभागों की झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग झांकी निकालेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. समारोह में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, डीआरडीए, कृषि विभाग, मधनिषेध विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों की झांकियां प्रमुख होंगी.