बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jan Suraj Padyatra: 'सूरत में बिहार के पांच लाख युवा मजदूर, मोदी जी को चिंता नहीं'.. प्रशांत किशोर - जन सुराज पदयात्रा

बिहार के सिवान में प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में मोदी जी क्यों फैक्ट्री नहीं लगवा रहे हैं जबकि सूरत में इतनी फैक्ट्री लगवाया है. बिहार के 5 लाख युवा सूरत में काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 10:59 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra In Siwan) के तहत प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग मोदी जी को हमेशा वोट देने चले जाते हैं, पर उन्होंने आज तक बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है. गुजरात के शहर सूरत में 5 लाख से ज्यादा बिहार के लड़के मजदूरी कर रहे हैं. यह बात सोचने वाली है कि मोदी जी अगर सूरत में इतनी फैक्ट्री लगवा सकते हैं तो बिहार की जनता ने कौन सा पाप किया है जो बिहार में 2-4 फैक्ट्री भी नहीं लगवा सकते. इस दौरान लोगों ने ताली बजाकर प्रशान्त किशोर का स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंःPrashant Kishor : 'मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने की दी थी सलाह'..pk का बड़ा खुलासा

"मोदी जी सूरत फैक्ट्री लगवा सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं. बिहार के 5 लाख युवा सूरत में काम कर रहे हैं. अब समय आ गया जातपात से ऊपर उठकर वोट करना है. इसलिए हम आपके बीच आए हैं ताकि आपलोगों को जागरूक कर सके. अपने लिए नहीं तो अपने बच्चों के लिए सोचिए."-प्रशांत किशोर, राजनीतिक रणनीतिकार

धर्म के नशे से बाहर कब निकलियेगाः प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि वो फैक्ट्री इसलिए नहीं लगवाते हैं, क्योंकि मोदी जी को भी पता है, बिहार की जनता को फैक्ट्री नहीं चाहिए, यहां की जनता बल्कि जाति-धर्म के नशे में ही गुजारा करना चाहती है. अगर आप बार-बार हिन्दू-मुसलमान, पुलवामा-पाकिस्तान के नाम पर वोट देंगे तो इस बात के लिए तैयार रहिए की आपका बेटा सूरत में जाकर फैक्ट्री का मालिक नहीं बनेगा, उसे भेड़-बकरी की तरह बस में जा कर मजदूर ही बनना पड़ेगा. यही बात समझाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं कि अपना नहीं अपने बच्चों के बारे में सोच कर सुधर जाइए.

अपने बच्चों का भविष्य देखिएः आपको बता दें कि प्रशांत किशोर कैसे राजनीति के चाणक्य माने जाते है. उन्होंने कहा कि मै पैदल यात्रा इसलिए कर रहा हूं, की आप को सही बात बता सकूं. आप जातपात से ऊपर उठ कर वोट करेंगे तभी बिहार में उधोग लगेंगे. बिहार तरक्की करेगा. आप अपने लिए नहीं तो बच्चों के भविष्य के लिए जरूर सोंचिये. इसलिए आपलोगों से मिलने के लिए निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details