सिवान में प्रशांत किशोर की पदयात्रा. सिवानःजन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान (Jan Suraj Yatra in Siwan) के सहसरांव पंचायत में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पदयात्रा इसलिए कर रहे हैं कि बिहार के लोगों को ये समझा सकें कि उनको सबसे ज्यादा जरूरत है कि वो अपने पैर पर खड़े हों. जिस बिहार में हम रहते हैं, वो आज से 40- 50 साल पहले भी देश का सबसे पिछड़ा राज्य था. जो जवान था वो बुड्ढा हो गया और जो बच्चा था वो जवान हो गया. आज 50 साल बाद भी भारत का सबसे ज्यादा भुखमरी, अशिक्षा और बेरोजगारी वाला राज्य बिहार है.
इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : 'मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने की दी थी सलाह'..pk का बड़ा खुलासा
हम लोग सुधरना ही नहीं चाहतेः प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोग सुधरना ही नहीं चाहते हैं. जैसे पुराना रोग होता है जो ठीक नहीं होता वही हाल बिहार के लोगों का है. दुर्दशा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सभी तरीके से प्रयास किया. पहले कांग्रेस को वोट किया फिर 15 साल तक गरीब के बेटे लालू जी को वोट किया. सोचा कि पढ़े-लिखे व्यक्ति को बनाओ जिसमें नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. दिल्ली में भी मोदी जी को जिताकर देख लिया, लेकिन बिहार की दुर्दशा नहीं सुधर रही है. पीढ़ी दर पीढ़ी जिसके पिता ने मजदूरी की उनके बेटे भी आज मजदूरी कर रहे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
गलत वोट करेंगे तो गलत ही पाएंगेः प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता का ऐसा मानना है कि मोदी जी के आने से ही देश में विकास हो पाएगा. इस सभा में जितने भी मोदी जी को वोट करने वाले लोग हैं, उन्हें खुली चुनौती देते हैं कि 9 वर्षों से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, पिछले नौ सालों में मोदी जी ने अगर बिहार के विकास के लिए एक समीक्षा बैठक की है तो आप हमें उस खबर का एक भी पेपर कटिंग दिखा दीजिए. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी हम और आप उछल-उछल कर कमल का बटन दबाएंगे तो गलती हमारी है या मोदी जी की. आपके लड़के सूरत में जा कर मजदूरी नहीं करेंगे तो क्या सूरत में मेयर बनेंगे? आप अगर वोट गलत करेंगे तो गलत ही पाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : 'लालू राज का आतंक लोगों के जहन में हैं, इसलिए BJP को करते हैं वोट'
20.5 किमी की यात्रा तय कीः जन सुराज पदयात्रा के 147वें दिन की शुरुआत शनिवार 25 फरवरी को सिवान के सहसरांव पंचायत स्थित गहिलापुर हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ सहसरांव पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले. आज जन सुराज पदयात्रा आसांव, मानपुर पतेजी, कुशहरा, जैजोर, चकरी होते हुए रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गोपीपतियावां पंचायत के हाई स्कूल सैदपुरा में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची. दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 4 आम सभाओं को संबोधित किया. 9 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 20.5 किमी की पदयात्रा तय की.