बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोस्टमॉर्टम करने से किया इनकार तो पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को जमकर पीटा, VIDEO VIRAL - siwan

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी एक डॉक्टर की पिटाई कर रहे हैं.

डॉक्टर की पिटाई का वीडियो

By

Published : Jun 2, 2019, 11:56 PM IST

सिवान: जिले में एक बार फिर पुलिस वालों की गुंडागर्दी सामने आई है. पूरा मामला शनिवार देर रात का है. जब पुलिस एक शव लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया और स्टाफ के नहीं होने की बात कही. लेकिन पुलिस वाले बिगड़ गये और डॉक्टर की पिटाई कर दी.

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सिवान सदर अस्पताल का है, जहां पर पुलिसकर्मी द्वारा डॉक्टर की पिटाई की गई है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

पोस्टमॉर्टम से किया मना
दरअसल, एक महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन में सुसाइड कर लिया थी. ऐसे में पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल लाया गया था. रात में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही गई. जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी के आदेश के बाद डॉक्टरों ने मृत महिला पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया था.

डॉक्टर की पिटाई का वीडियो

विवाद के बाद पिटाई
इसके बाद डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच पोस्टमार्टम हाउस के पास विवाद हो गया. फिर जब डॉक्टर सदर अस्पताल में आकर बैठ गए तो पुलिसकर्मी ने डॉक्टर की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड
बता दें कि शनिवार की रात को सिवान पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली थी. कांस्टेबल की पहचान स्नेहा कुमारी की रूप में हुई थी. जो मुंगेर जिले की रहने वाली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने कमरे का ताला तोड़ कर शव को कब्जे में ले लिया था. साथ ही स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details