बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन में लावारिस बोरे में मिली अर्द्धनिर्मित पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस - सिवान

मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह पुरी कार्रवाई की गई. इसके तहत मंगलवार को सिवान प्लेटफॉर्म पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस की गहनता से जांच की गई.

पिस्टल

By

Published : Jun 12, 2019, 4:52 AM IST

सिवानः अगर आप रेल में यात्रा कर रहे हैं तो सावधान रहें. रेलवे पुलिस ने सिवान रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से लावारिस बोरा बरामद किया है. पुलिस की जांच के बाद सामने आया कि बरामद पैकेट में 32 अर्द्धनिर्मित पिस्टल थी.

पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह पुरी कार्रवाई की गई. इसके तहत मंगलवार को सिवान प्लेटफॉर्म पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस की गहनता से जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध बोरा बरामद किया. जिसमें अर्द्धनिर्मित पिस्टल के कई पैकेट मिले. इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद

निशानदेही पर सबूत जुटा रही पुलिस
पुलिस द्वारा बरामद संदिग्ध बोरा किसका और ट्रेन में क्यों रखा गया. पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. जीआरपी पुलिस ने सभी अर्द्धनिर्मित पिस्टल को जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पूरी जांच के बाद ही साफ होगा कि इसके पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details