बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार - सिवान युवक अपहृण

सिवान में पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत युवक को बरामद कर लिया है. पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी ने छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात कही है.

Police recovered kidnapped youth
Police recovered kidnapped youth

By

Published : Feb 10, 2021, 8:07 PM IST

सिवान:असांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही फिरौती के लिए अपहृत युवकपंकज पासवान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल दों बदमाशों को देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फिरौती की मांग में इस्तेमाल मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.

फिरौती के लिए अपहरण
बता दें कि असांव थाना क्षेत्र के खरदरा नोनिया टोली निवासी मोहनलाल पासवान का पुत्र पंकज पासवान का बीते 8 फरवरी को फिरौती के लिए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने 9 फरवरी को स्वजनों से मोबाइल पर 6 लाख फिरौती की मांग की. जिससे घबराए परिजनों ने अपहृत युवक की बरामदगी के लिए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाकर एसपी से गुहार लगाई तो, पुलिस चौकस हुई. पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी ने छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात कही है.


"किडनैपिंग मामले में मोबाइल ट्रेसिंग के द्वारा अपहृत युवक पंकज की बरामदगी और दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है"- अभिनव कुमार, एसपी

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

यूपी से युवक बरामद
सूचना मिलने के बाद अपहृत युवक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए असांव, गुठनी और यूपी के लार थाना पुलिस के सहयोग से असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो और एसआई अशोक कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर बिहार और यूपी के लार में छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान यूपी के देवरिया जिला के लार थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपहृत युवक की बरामदगी और अपहरणकर्ता राधेश्याम विश्वकर्मा के पुत्र नारायण विश्वकर्मा और रामेश्वर विश्वकर्मा की गिरफ्तारी कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details