सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस की फजीहत (Police raid against Liquor in Siwan) हुई है. दरअसल, जिले के दरौली थाना इलाके के बलुआ मठिया गांव निवासी मोतीचंद भगत के घर पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को छापा मारा था. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मोतीचंद भगत के यहां शराब की खेप रखी गई है, जिस पर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गई. इस दौरान परिजनों ने पुलिस का जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराब तस्करी: दरभंगा में शराब लदा वाहन तालाब में पलटा, रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई साथ
दरौली पुलिस और पटना से आई मद्य निषेध की टीम को जब मोतीचंद के घर शराब नहीं मिली थी. तब घर वालों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. यहां तक कि विरोध देखने के बाद पुलिस ने वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी. जिसका लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब शराब नहीं मिली है, वहां की महिलाओं से पुलिस की कहासुनी हो रही है. खुलेआम उस वीडियो में यब सुनने को मिल रहा है कि कैसे आप छापा मार दिए. किसी के घर मे जबरदस्ती घुस जाएंगे. अंत में पुलिस जब जा रही है तो एक युवक ने पुलिस को भद्दी-भद्दी गाली भी दी. जिसकी वीडियो वायरल हो रहा है.
''पुलिस हम लोगों को बहुत परेशान कर रही है. इसके पूर्व करीब एक साल पहले भी मेरे घर पर छापेमारी की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था और आज फिर छापेमारी की कुछ भी नहीं मिला. हम लोगों को पुलिस झूठे मुकदमे में कभी भी फंसा सकती है.''-अमित कुमार, मोतीचंद भगत के लड़के