सिवान:बिहार के सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी में एक सिपाही की मौत (Former MLC candidate Rais Khan) हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. इस मामले में शुक्रवार को पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान, वीरेंद्र राम, अभय यादव के घर सिसवन थाना की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इस मामले में रईस खान को अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- सिवान में पुलिस पर गोलीबारी मामला: रईस खान ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष
सिपाही बाल्मीकि यादव की हुई थी मौत: बता दें की बीते 7 सितंबर को सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती दल पर हमला हुआ था. इस घटना में एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद से सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
एक आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर:सिपाही वाल्मीकि यादव की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच एक नामजद अभियुक्त छपरा के तरैया निवासी आफताब ने एसीजीएम 4 कोर्ट में आज सरेंडर कर दिया. आफताब के ऊपर कई मामले में केस दर्ज हैं. सरेंडर करने के बाद कोर्ट में उसकी पेशी कर उसे जेल भेज दिया गया.
रईस खान ने खुद को बताया था बेगुनाह:सिपाही बाल्मीकी यादव की ग्यासपुर में गोलीबारी के दरम्यान मौत के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान ने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था. जिसके कुछ ही दिन बाद पुलिस ने रईस खान, वीरेन्द्र राम और अभय यादव के घर इश्तेहार चिपकाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कुर्की का आदेश लेकर आगे को कार्रवाई की जाएगी.
"तीनों आरोपित सिपाही बाल्मीकि यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त है और अभी तक फरार है. इश्तेहार चस्पाने के बाद जैसे ही कोर्ट का आदेश प्राप्त होगा, सभी आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी."-राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत