बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: पुलिस का मुखबिर मो. इजहार पर अंधाधुंध फायरिंग, रईस खान पर गोली मारने का आरोप - सिवान न्यूज

सिवान में पुलिस की मुखबिरी करने वाले मोहम्मद इजहार को आज तड़के सुबह गोली मार दी गई. घटना के बाद घायल अवस्था में उसे सिवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

पुलिस की मुखबिरी करने वाले मो. इजहार घायल
पुलिस की मुखबिरी करने वाले मो. इजहार घायल

By

Published : Feb 2, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 9:14 AM IST

पुलिस का मुखबिर मो. इजहार पर अंधाधुंध फायरिंग

सिवान:बिहार के सिवान जिले में गुरुवार की सुबह बदमाशों ने पुलिस की मुखबिरी करने के मामले में 45 साल के मो. इजहार कोगोली मारकर घायल कर दिया. ये घटना उस वक्त हुई जब मो. इजहार नमाज पढ़ कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उसे 5 गोलियां लगी हैं. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर की है. गोली मारने का आरोप सिवान के चर्चित खान ब्रदर्स और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर लगा है.

ये भी पढ़ेंःसिवान में पुलिस पर फायरिंग मामले में रईस खान पर FIR, गोलीबारी में हुई थी सिपाही की मौत

पुलिस को सूचना देने पर मारी गई गोलीः घायल मो. इजहार ने बताया कि प्रशासन को वो खबर और सहयोग करते हैं. इसीलिए उसे गोली मारी गई है. उसने सीधे-सीधे कहा कि रईस खान ने उन्हें गोली मारी है. घटना तब हुई जब वो मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहा थे, मो. इजहार का कहना है कि गोली मारने वालों में 8 लोग शामिल थे. जिसमें एक रईस खान, एक उसका चचेरा भाई, शाहरुख उर्फ गनी खान, झूलन खान समेत कुल 8 लोग वहां रास्ते में थे. सभी से गोली चलवाई गई.

घटना को बताया प्रशासन की लापरवाहीःघटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्र्शन राम सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. अस्पताल में नगर थाना इंस्पेक्टर और समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी मौजूद थे. इन लोगों के सामने ही घायल इजहार ने बताया कि सब प्रशासन की लापरवाही है. ग्यासपुर में ही रईस छुप कर रहता है, प्रशासन चाहती है कि 10-20 और मर्डर कर ले तब कोई एक्शन होगा.

"रईस खान ने मुझे गोली मारी है. जब मैं मस्जिद से नमाज पढ़ कर आ रहा था तो उसके साथ 8 कि संख्या में लोग थे. सभी से गोली चलवाई है. सब प्रशासन की लापरवाही है. ग्यासपुर में ही रईस छुप कर रहता है, प्रशासन चाहती है कि 10-20 और मर्डर कर ले"-मोहम्मद इजहार, पुलिस मुखबिर

"पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. रईस खान समेत 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में जो भी लोग हैं उन पर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी"- सुदर्शन राम, नगर थाना इंस्पेक्टर

रईस पर हुआ था AK 47 से हमलाः सिवान में रईस खान को खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. पूर्व में एमएलसी चुनाव के दिन रात में जब रईस खान अपने गांव ग्यासपुर जा रहे थे, तो उन पर AK 47 से हमला हुआ था. जिसका सीधा आरोप रईस खान ने मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित कई लोगों पर लगाया था. वहीं, पिछले कुछ महीने पहले सिसवन में एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उसमें भी पुलिस ने रईस खान को अभियुक्त बनाया है. जिसमें वह अभी फरार चल रहे हैं.

Last Updated : Feb 2, 2023, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details