बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में गैंगवार! शहाबुद्दीन के करीबी रहे बाबर मियां को गोलियों से भूना, हत्यारे गिरफ्त से बाहर - शहाबुद्दीन के करीबी बाबर अली की मौत

सिवान पुलिस बाबर अली के हत्यारों की तलाश कर रही है. जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार को कई जगहों पर छापेमारी की. घटनास्थल का जायजा भी लिया. पुलिस किसी अहम सुराग की तलाश में है, जो अब तक उसके हाथों से दूर है.

मर्डर
मर्डर

By

Published : May 17, 2021, 11:08 AM IST

सिवानः शहाबुद्दीन के करीबी रहे बाबर अली हत्याकांड में हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जबकि इस मामले में मृत बाबर के भाई सह चिकित्सक चिराग ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बता दें कि शनिवार को जिले के सराय ओपी चमड़ा मंडी बाइपास स्थित जरती माई मंदिर समीप अपराधियों ने पोल्ट्री फॉर्म व्यवसायी बाबर अली की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच के लिए एसआईटी का भी गठन हो चुका है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बाहुबली बबलू त्रिवेदी की हत्या की साजिश नाकाम, शूटर समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

जमीन का करता था कारोबार
शनिवार को उस वक्त सिवान गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा था, जब बाबर मियां किसी काम से बाइपास रोड से जा रहा था. बाबर मियां सिवान में काफी चर्चित था. वह 10 साल से जमीन का कारोबार कर रहा था.

बाबर पर दर्ज थे कई मुकदमे
बाबर पर सिवान के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज थे. दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलें है, जो बेहद गंभीर हैं. अकेले मुफसिल थाना में 19 मामले दर्ज हैं. बाबर पिछले महीने से ही एक अपहरण केस में फरार था.

शहाबुद्दीन का कभी खास रहा था बाबर मियां
पुलिस ने जानकारी दी कि बाबर एक वक्त सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद और बाहुबली डॉन शहाबुद्दीन का खास बन गया था. बाबर मियां ने एक बार मोहम्मद शहाबुद्दीन के लिए भी काम किया था.

यह भी पढ़ें- पटनाः बाढ़ में दहेज लोभियों ने विवाहिता और उसके दो बच्चों को किया आग के हवाले, 2 की मौत

जांच में चौंकानेवाले खुलासे
जहां बाबर की हत्या हुई. वहां से 10 मीटर की दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली. पुलिस के मुताबिक प्रतीत होता है कि गोली काफी करीब से मारी गई होगी. लेकिन पुलिस को कोई खोखा बरामद नहीं हुआ. किसी ने गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनी.

'अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. हत्या किन कारणों और किसने की है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही कांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'-तनवीर आलम, ओपी प्रभारी, सराय

सीडीआर से हो सकते हैं कई खुलासे
जहां पर वह मृत पड़ा था, वहां उसका मोबाइल भी नहीं था. पुलिस उसके परिवार से नंबर ले चुकी है. बाबर के कॉल रिकॉर्ड को देखकर कुछ खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

घर से नाश्ता कर निकला था बाबर
बाबर के बड़े भाई ने अपने बयान में बताया है कि शनिवार (15 मई) को दिन के साढ़े 10 दस बजे मेरा छोटा भाई बाबर घर से नाश्ता करके निकला था. उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था और वह बात करते हुए ही निकल गया था. दिन में करीब डेढ़ बजे खबर मिली की उसे गोली मार दी गई है. सदर अस्पताल पहुंच कर देखा कि वह मृत पड़ा है.

यह भी पढ़े:हारा कोरोना जीता परिवार: पूर्णिया के एक परिवार के चार सदस्यों ने कोरोना को हराया

यह भी पढ़ें- गोपालगंजः जमीन विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details