सीवान: पुलिस ने बुधवार को गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल में गैस सिलेंडर पिकअप वाहन से हुए 59 हजार की लूट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने हथियार, लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक और रुपये के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सिवान: पिकअप से लूटपाट मामले का खुलासा, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार - siwan police
गुठना थाना इलाके के चिताखास में एक पिकअप से गैस सिलेंडर जा रहा था. इसी वक्त अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
जिले के एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि हरनाथपुर परसिया निवासी प्रिंस कुमार पांडेय, सोहन कुमार यादव, धनंजय कुमार यादव और पृथ्वी यादव ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 26 राउंड जिंदा कारतूस, 2 बाइक और लुटे गए रुपयों में से 44 हजार 500 रुपये भी बरामद कर लिया है.
एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद मैरवा, दरौली और गुठनी थाना पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. जिसने 24 घंटे के अंदर ही मामले का उद्भेदन कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.