बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में इंसान के जान की कीमत एक प्लेट खाने से सस्ता, पैसे मांगने पर हुई थी होटल मालिक की हत्या - बिहार की खबरें

बिहार के सिवान में इंसान के जान की कीमत एक प्लेट खाने से सस्ता है. यही कारण है कि 20 अगस्त को अपराधियों ने होटल संचालक इसलिए हत्या कर दी कि उसने खाने के पैसे मांग लिए थे. पढ़ें पूरी खबर...

police disclose siwan hotel owner murder case
police disclose siwan hotel owner murder case

By

Published : Aug 23, 2021, 7:10 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान ( Siwan ) में एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या ( Murder In Siwan ) कर दी गई. मृतक होटल संचालक बांका भगत गोपालगंज ( Gopalganj ) जिले के कुचायकोट थाना के मठियाहाता का रहने वाला था. और वह लंबे समय से जानकी नगर बाजार में होटल चलाता था.

जानकारी के अनुसार, बांका भगत को रात में होटल पर खाने के पैसे को लेकर अपराधियों से विवाद हो गया. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें नीतीश कुमार पिता सत्य नारायण ठाकुर, चंदन कुमार पिता सुरेन्द्र राय, अभिषेक कुमार पिता उमेश साह और अरविन्द साह पिता ओम प्रकाश साह शामिल हैं. सभी जानकी नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- रो-रोकर बेटी बोली- रात 12 बजे पापा ने नाना-नानी के साथ मां को काट डाला

सिवान एसपी अभिनव कुमार के अनुसार, मृतक बांका भगत का जनकी नगर में होटल है. यहां पर खाने के पैसे को लेकर अपराधियों का बांका भगत से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बांका की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर महराजगंज डीएसपी पुलस्त कुमार के नेतृत्व एक टीम बनाई गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने घटना की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- सिवान में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल

वहीं, इस घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि बांका भगत काफी दिनों से जानकी नगर में होटल चलाते थे. 20 अगस्त की रात करीब 9 बजे काउंटर पर बैठे थे, उसी समय दो आदमी एक काले रंग की बाइक से पहुंचे और खाना का ऑर्डर दिए. उसके बाद रात करीब 10 बजे पांच लोग दो बाइक से खाना लेने के लिए आए. खाना देने के बाद पैसे की मांग की तो उन लोगों ने गोली मारकर बांका की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details