सिवानःकोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलें को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्देश दिया हैं. इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और कानून के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सिवान : लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस, लोगों से की अपील - बीडीओ रमेन्द्र कुमार
सिवान सदर सीओ श्यामाकांत प्रसाद, बीडीओ रमेन्द्र कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र पंडित ने दल बल के साथ सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक किया.
lock down
31 मार्च तकलॉक डाउन
वहीं, पुलिस सड़कों से लोगों को हटाने के लिए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील कर रही हैं. सिवान सदर सीओ श्यामाकांत प्रसाद, बीडीओ रमेन्द्र कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र पंडित ने दल बल के साथ सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक किया.
लॉक डाउन नहीं मानने पर की जाएगी विधि सम्मत कार्यवाई
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अभी कुछ देर लोगों को समझाया जा रहा है, अपील की जा रही हैं. अगर लोग नहीं मानते हैं तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.