बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime: मुखिया के घर आपराधिक घटना की साजिश रचते तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सिवान में पुलिस ने तीन अपराधियों को आपराधिक घटना की साजिश रचते गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से हथियार और गोली बरामद की गई है. पूछताछ में पता चला कि वह बराबर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है. फिलहाल मुखिया के घर में साचिश रची जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 5:54 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में तीन अपराधी गिरफ्तार (Three criminals arrested in Siwan) किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान किया, जिसके पास से हथियार बरामदकिया गया है. मामला जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के बघौनी गांव के मुखिया घर पर कुछ बाहर के अपराधी जमा हुए हैं. बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर विशेष टीम का गठन कर मुखिया ज्योति देवी पति स्वर्गीय विश्वकर्मा बिंद के घर पर पुलिस ने छापेमारी की.

यह भी पढ़ेंःSamastipur Crime News: समस्तीपुर में सगे चाचा ने की 5 साल की भतीजी के साथ दरिंदगी, हालत नाजुक

मुखिया पति के साथ मिलकर रची जा रही थी साजिशः छापेमारी के दौरान मुखिया के घर से निकलकर तीन व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर तीनों के पास से हथियार व गोली बरामद हुई है. अपराधियों ने बताया कि मुखिया पति विश्वकर्मा बिंद के साथ मिलकर हम लोगों ने जिले के विभिन्न जगहों पर पूर्व में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके घर पर हम लोगों का हमेशा आना जाना रहता है. आज भी हम लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने यहां आए थे.

एक अपराधी गोली से है घायलः पकड़े गए गिरफ्तार अपराधी अंगद मिश्रा ने बताया कि 10-12 दिन पूर्व गोपालपुर रोड में बाइक लूटने के क्रम में अपने साथी अजीत कुमार के द्वारा फायर किए गए गोली मुझे लग गई थी, जिससे मैं जख्मी था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान विक्रमजीत गुप्ता उर्फ जिगना सराय ओपी थाना क्षेत्र, अंगद मिश्रा, हरदिया गांव थाना पचरुखी और अजीत कुमार उर्फ अमर पिता स्वर्गीय जयप्रकाश बरौली थाना आंदर के रूप में हुई है.

अपराधियों पर पहले से मामले दर्जःसिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों के पास पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्टल एक, 2.5 एमएम का देसी पिस्टल एक, 315 बोर का देसी कट्टा एक, 9 एमएम का जिंदा गोली 3, और 7. 65 एमएम का जिंदा गोली 3, और 315 बोर का जिंदा गोली एक बरामद हुआ है, आपको बता दें कि पकड़े गए बिक्रमजीत गुप्ता एवं अंगद मिश्रा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

"मुखिया के घर पर आपराधिक घटना को अंजाम देने साजिश चल रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. तीनों के पास से हथियार और गोली बरामद की गई है."-शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details