सिवान:बिहार के सिवान में लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Mobile Robbers In Siwan) है. जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामापली गांव के रेलवे ढाला के नजदीक तीन की संख्या में आए लुटेरों ने पिस्टल दिखा कर एक युवक से मोबाइल छीन लिया. युवक ने हल्ला किया तो ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. और पुलिस को फोन कर बदमाशों को उनके हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को दिया. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन से गुमटी पर ये चारों अपराधी उतरे और यात्री का मोबाइल छीन लिए.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में दबंगई दिखाने आए चार लोग गिरफ्तार..देसी कट्टा भी बरामद
सिवान में 3 लुटेरे गिरफ्तार :लुटेरों के मोबाइल छीनने परपीड़ित ने हो हल्ला किया तब मदद के लिए ग्रामीण दौड़े और अपराधियों को पकड़ लिया. जिसके बाद जमकर उन लोगों की पिटाई की गई है. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के मोहन बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार, अख्तर मियां के पुत्र मो. सलीम तथा नखास चौक निवासी मकून मियां के पुत्र मो. लड़न मियां के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार :लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना लाई. जहां उनसे आगे की पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों लुटेरे पुलिस गिरफ्त में हैं, उनसे पूछताछ जारी है.