बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना की साजिश नाकाम - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के सिवान में पुलिस ने 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार अपराधियों के पास से लोडेड हथियार, गोली, बाइक और गांजा की बरामदगी हुई है. नगर थाना आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई थानों में मामला दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सोमवार को सिवान में चार अपराधी गिरफ्तार
सोमवार को सिवान में चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2023, 6:17 PM IST

सिवान:बिहार के सिवानचार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों (crime in siwan) को जिले के सिसवन रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार किया है. सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जब तलाशी ली गई तो अपराधियों के पास से लोडेड हथियार, गोली, मोटरसाइकिल और गांजा बरामद किया गया है. इस मामले में नगर थाना आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई थानों में मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें :Firing In Siwan: सिवान में वार्ड सदस्य की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली

कौन-कौन है अपराधी: सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश अनुसार नगर थाना के नेतृत्व में विशेष टीम बननाकर छापेमारी की. सीसवन रेलवे ढाला के समीप से अपराध की योजना बनाते समय (crime plan in siwan) चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जिसमे अर्जुन राम, पिता गौतम राम हुसेनगंज थाना सीवान जिला का निवासी है. 25 वर्षीय लालू यादव पिता ब्राह्मण यादव हुसैनगंज के खुदाई बारी का रहने वाला है. दिलीप सिंह पिता बंसीलाल बिंदवल गांव के रसूलपुर थाना हुसैनगंज का निवासी है. वहीं मोहम्मद मासूम अली पिता सैयद अली रसूलपुर का निवासी है.

क्या क्या हुआ बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच गोलियां, लूटा एक मोटरसाइकिल, एक सैमसंग मोबाइल, 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. छापेमारी में शामिल विशेष टीम पुलिस अधिकारी नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम, कुमार द्विवेदी नगर थाना सीवान, अखिलेश पासवान, संतोष राम, शैलेंद्र कुमार की विशेष टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए अपराधियों में अलग अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

" चार अपराधी पकड़े गये हैं. अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, पांच गोलियां, एक मोटरसाइकिल और गांजा बरामद हुई है.गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई थानों में मामला दर्ज है. "-एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details