सिवानः जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 1 वर्ष पूर्व दवा व्यवसायी अपहरण कांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इस घटनाक्रम के साजिशकर्ता के साथ कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना निवासी ईश मोहम्मद उर्फ बुढ़वा, दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबांध निवासी असगर अली, महाराजगंज थाना क्षेत्र के निजामत कपिया निवासी मो. एजाज, पोखरा निवासी सुरज प्रसाद के रूप में हुई है. इनके अलावा सराय ओपी के चाप पश्चिम पट्टी निवासी मो. मुन्ना व हुसैनगंज थाना क्षेत्र तेतरिया निवासी अजमेर खान हैं.
पुलिस ने अपराधियों के पास से अपहरण में शामिल बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है. इसकी जानकारी सिवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
बयान देते एसपी अभिनव कुमार 2019 के जुलाई महीने में हुआ था अपहरणआपको बता दे कि 2019 के जुलाई महीने में नगर थाना क्षेत्र स्थित एमएम कालोनी पानी टंकी के पास से घर आ रहे दवा व्यवसायी खुर्रम का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद इस मामले में व्यवसाई की पत्नी शगुफता खातुन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
चार दिन बाद व्यवसायी पहुंच गया था घर
घटना के चार दिनों के भीतर ही अपहृत व्यवसायी घर वापस आ गया था. हालांकि अपहृत व्यवसायी की घर वापसी कैसे हुई अभी भी यह एक रहस्य है. उस समय व्यवसायी ने तत्कालीन एसपी नवीन चंद्र झा को बताया था कि बदमाशों ने ही उसे अपने चंगुल से आजाद कर दिया.
छापेमारी के लिए बनाई गई थी टीम
अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, केस के अनुसंधान कर्ता उज्जवल कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष अकील अहमद, एसआईटी के सहायक निरीक्षण उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी थाना के सहायक निरीक्षक तनवीर आलम शामिल थे. ये पुलिस टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती है.