सिवान:राज्य के कई जिलों में हत्याओं की वारदात बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक घटना जिले में बीते शुक्रवार की रात को हुई थी. यहां के नगर थाना क्षेत्र के मखदुमसराय में एक कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि यह कपड़ा कारोबारी जमीन का भी कारोबार करता था.
सिवान: कपड़ा व्यवसायी हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी - रविवार सुबह
सिवान जिला के एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया गया है कि यह कपड़ा व्यापारी जमीन का भी कारोबार करता था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक की तलाश जारी है.
सिर पर मार दी गोली
मृतक का नाम शमसुद्दीन मियां उर्फ लंडन मियां है. बताया गया है कि शमसुद्दीन मियां मखदूमसराय के लेहरा टोली के मकान के बैठक में अपने कुछ जानने वालों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था. इसी दौरान उसके सिर पर गोली मार दी गई.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस घटना के बीते लगभग 36 घंटे हो गए हैं. रविवार सुबह सिवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्या से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि हत्या के बाद मृतक के परिजनों की ओर से 4 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.